Dr Saiyad

ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस फार्मेसी विंग की बैठक

खबर शेयर करें

12 फरवरी विश्व यूनानी चिकित्सा विज्ञान दिवस की तैयारियों का लिया जायजा

नई दिल्ली। 12 फरवरी को मनाए जाने वाले श्विश्व यूनानी चिकित्सा विज्ञान दिवस की तैयारियों की समीक्षा के लिए ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस फार्मेसी विंग की एक बैठक हकीम अरबाबुद्दीन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत हकीम हाफिज मोहम्मद मुर्तजा देहलवी द्वारा पवित्र कुरान की तिलावत से हुई। इस वर्ष का विश्व यूनानी चिकित्सा विज्ञान दिवस नई दिल्ली के राजेंद्र भवन में आयोजित किया जाएगा।

बैठक में डॉ मिर्जा आसिफ बेग को विश्श्व यूनानी चिकित्सा दिवस समारोह समिति का संयोजक तथा डॉ उज़ैर बकाई एवं हकीम नईम रज़ा को सहायक संयोजक मनोनीत किया गया। बैठक में यूनानी दवा साजों की समस्याओं एवं समाधान पर भी चर्चा हुई। जड़ी-बूटियों, मिनिरल्स और दवा बनाने के इस्तेमाल से आने वाली अन्य उपयोगी वस्तुओं की उपलब्धता और इन की कीमत को नियंत्रित करने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉ सैयद अहमद खान, डॉ हबीबुल्लाह, डॉ शकील अहमद, डॉ मिर्जा आसिफ बेग, डॉ जमाल, हकीम अज़ीज़ुर्रहमान बकाई, हकीम अताउर्रहमान अजमली, हकीम आफताब आलम, हकीम नईम रज़ा, मोहम्मद जलीस (लिमरा), मोहम्मद सादिक और मोहम्मद इमरान कान्नोजी मौजूद रहे।

 

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top