Report ring desk
यूपी के कानपुर के प्रेमनगर के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात बाबू शमशाद अहमद की चिट्ठी वायरल हो रही है। इसकी वजह बाबू शमशाद अहमद ने अपनी पत्नी को मनाने के लिए मांगी छुट्टी है।
इस चिट्ठी में बाबू शमशाद अहमद ने लिखा, पत्नी से प्यार और मोहब्बत की बात को लेकर कुछ विवाद था। इसके बाद वह बड़ी बेटी और दो बच्चों को लेकर मायके चली गई है। इससे वह मानसिक रूप से आहत हैं। उनको पत्नी को मायके से मनाकर वापस लाने के लिए गांव जाना है। इस लिए उनकी छुट्टी स्वीकार की जाए।
अरअसल बाबू शमशाद अहमद ने कोई और कारण बताकर छुट्टी के लिए पहले आवेदन किया था, लेकिन उसे छुट्टी हीं मिल रही थी। इसके बाद उसने सच्चाई बताते हुए चिट्ठी लिखी तो यह सोशल मीडिया में वायरल हो गई। बताया जाता है कि बाबू की छुट्टी मंजूर हो गयी। वह पत्नी के मायके चले गये हैं।