नैनीताल। नैनीताल में तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को कुचल दिया। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और राहगीर इकट््ठा हुए। कार सवार तब तक वाहन चालक और उसका साथी फरार हो चुके थे। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों निकालकर तत्काल बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इनमें से एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार हरी नगर निवासी बिहारी लाल, पप्पू और राजेश लाल गुरुवार सुबह पेंटिंग का काम करने के लिए राजभवन मार्ग स्थित आर्मी गेस्ट हाउस जा रहे थे। इसी दौरान चढ़ाई पर तेज गति से आ रही कार ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मारने के बाद भी वाहन चालक नहीं रुका और घायलों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसे के बाद वाहन को सडक़ पर छोडक़र चालक और उसका साथी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे में घायल बिहारी लाल की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।







Leave a Comment