टनकपुर। टनकपुर के पूर्णागिरि मार्ग में बारिश से उफानाए किरोड़ा नाले के तेज बहाव में श्रद्धालुओं से भरी जीप बह गई। जीप के साथ करीब नौ श्रद्धालु बह गए। इनमें से एक की मौत हो गई है। सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन के बचाव दल की टीमों ने घटनास्थल से श्रद्धालुओं को रेस्क्यू किया।
जानकारी के अनुसार हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि चार लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए उपजिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा गया है। कुछ लोगों के लापता होने की सूचना है। सभी लोग पखरिया यूएस नगर के रहने वाले हैं। मृतक का नाम बलविंदर कौर है जबकि सोना कौर और मंगल सिंह लापता हैं। घायल पवनदीप कौर, निवासी ग्राम हरदुलिया खटीम,अमनदीप कौर, सीमा, निवासी विजयपुर पकड़िया खटीमा और चालक उवेश को इलाज के लिए उपजिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा गया है।