Report ring desk
किच्छा। नाबालिग बेेटी और भाई के विरोध के बाद भी पिता और सौतेली मां ने नाबालिग की शादी करा दी। भाई ने पुलिस को तहरीर दी, पुलिस ने इस मामले में पिता सहित छह लोगों के खिलाफ बाल विवाह का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस की पूछताछ में ग्राम बखपुर निवासी अजय कुमार ने बताया कि उसके पिता मेवा लाल और सौतली मां दुगा देवी ने 12 वर्षीय बहन की जबरदस्ती शादी कर दी । बहन के बार बार मना करने पर भी पिता ने बहन की नहीं सुनी। शादी रुकवाने पर उससे भी गालीगलौच की और जान से मारने कि धमकी दी।
अजय ने बताया कि सात दिसंबर को माता पिता जबरदस्ती बहन को ले गये। फतेगंज जिला बरेली निवासी राजू पुत्र विजयपाल से बहन की शादी करवा दी। अजय ने यह भी बताया कि इस घटना में पिता के साथ विजय पाल निवासी बरा और उसकी पत्नी सितारा भी शामिल थे। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस लड़की की मां दुर्गा देवी और दूल्हा राजू की तलाश कर रही है।