चमोली। चमोली जिले के पोखरी गांव के एक स्कूल में तब अफरा तफरी मच गई जब भालू स्कूल में घुसकर कक्षा 6 में पढऩे वाले एक बच्चे को उठा ले गया। गनीमत रही कि साथी बच्चों और अध्यापकों ने हिम्मत दिखाई और किसी तरह बच्चे को भालू से छुड़ाया। भालू बच्चे को उठाकर झाडिय़ों में ले गया।
मिली जानकारी के मुताबिक चमोली जिले के पोखरी गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कक्षा छह के छात्र आरव को भालू उठा ले गया। यह देख अन्य बच्चे दहशत में आ गए। बच्चे कमरे में छिपे तो भालू ने दरवाजा तोडऩे की भी कोशिश की। अपने साथी पर भालू को हमला करता देख कुछ बच्चों और शिक्षकों ने हिम्मत दिखाई और उसे बचाने के लिए भाू के पीछे दौड़ पड़े। बच्चों और शिक्षकों की हिम्मत से आरव की जान तो बच पाई लेकिन स्कूल में भय का माहौल बन गया है। स्कूल में ऐसा मंजर देख बच्चे भयभीत हो गए और रोने बिलखने लगे।
मालूम हो कि दो दिन पहले ही इसी स्कूल के एक छात्र पर रास्ते में भालू ने हमला कर दिया था और आज तो हर ही हो गई कि भालू स्कूल परिसर में आ गया। जौलीग्रांट वन रेंज के अंतर्गत भालू के आतंक को देखते हुए बच्चों को वन प्रहरियों के साथ स्कूल भेजा जा रहा है।






Leave a Comment