Report ring desk
हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के जंगल में खुदकुशी करने वाली महिला व युवक की पहचान देवर भाभी के रूप में हुई है। महिला विधवा थी और देवर भी शादीशुदा था। वह हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले थे। 10 दिन पहले उन्होंने हरिद्वार आकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस के मुताबिक रविवार रात उत्तरी हरिद्वार में खेमानंद मार्ग भीमगोडा के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे। दुर्गंध आने पर उन्होंने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी। टाइगर रिजर्व पार्क कर्मचारियों ने जंगल में 200 मीटर अंदर जाकर देखा कि एक पेड़ पर युवक और युवती लटके हुए थे। महिला की पहचान सरिता निवासी रेवाड़ी हरियाणा के रूप में हो गई थी। पुलिस ने रविवार देर रात सरिता के परिवार से संपर्क किया तो देवर और विधवा भाभी की प्रेम संबंधों की कहानी निकल कर सामने आई।