Report ring desk
पिथौरागढ़। किशोरी ने छह दिन पहले जिला अस्पताल के बाथरूम में बच्ची को जन्म दिया। बताया जाता है कि किशोरी और उसकी मां वहां से नवजात को छुपाकर घर ले गये और उसे दफना दिया। तबीयत खराब होने के बाद परिजन किशोरी को जिला महिला अस्पताल लाए। यहां डाॅक्टरों ने पूछताछ की तो उसने हकीकत बता दी।
इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। परिवार की निशानदेशी पर बुधवार को नवजात का शव गड्ढे से निकाला गया और पोस्टमार्टम किया गया। किशोरी को बाल कल्याण समिति के पास भेजा गया है। दफनाते समय शिशु जिंदा था या मृत, इसका भी खुलासा नहीं हो पाया है।
पेट में दर्द होने पर कनालीछीना क्षेत्र की किशोरी दो जनवरी को मां के साथ जिला अस्पताल आई थी। यहां डाॅक्टरों ने उन्हें अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। किशोरी अस्पताल के बाथरूम गई और उसने वहां बेटी को जन्म दे दिया। लोकलाज के डर से परिजन अस्पताल प्रबंधन को बताए बिना नवजात को छुपाकर घर ले गए।
इसके बाद परिजनों ने नवजात को दफना दिया। दो दिन बाद स्वास्थ्य बिगड़ने पर परिजन किशोरी को दोबारा जिला महिला अस्पताल लाए। यहां हुई पूछताछ में किशोरी ने चिकित्सकों को हकीकत बता दी।


Leave a Comment