By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha
शारदीय नवरात्र कोरोना प्रतिबन्धों के बावज़ूद यहाँ सम्पूर्ण श्रध्दा एवं आस्थापूर्वक मनाया जा रहा है। यद्यपि, मन्दिरों में पूर्वोपरि श्रध्दालुओं की भीड़ नहीं जुट रही, फिर भी एक लय में भक्तजन माँ के दर पर शीश झुकाने अथवा मत्था-टेकने पहुँच रहे हैं।
केसिंगा स्थित माँ चक्रेश्वरी अम्बाजी मन्दिर में इस बार तमाम कोरोना प्रतिबन्धों के बावज़ूद श्रध्दालुओं द्वारा आस्था के दीप जलाये गये। मन्दिर समिति अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मन्दिर प्रशासन द्वारा कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुये ही शारदीय नवरात्र का आयोजन किया गया है।
इस बार के आयोजन में मनोकामना ज्योति-कलश को छोड़ नवरात्र के अवसर पर आयोजित होने वाली सवामणी, भण्डारा, मीना बाज़ार आदि शेष तमाम गतिविधियां रद्द कर दी गयी हैं। इस बार श्रध्दालुओं द्वारा कुल चार सौ साठ मनोकामना ज्योतिकलश स्थापित कराये गये, जिनमें से दो सौ चौबीस घृत तथा दो सौ छत्तीस तैल ज्योति शामिल हैं। कोविड नियमों का पालन करते हुये उक्त तमाम ज्योति मन्दिर में सेवारत पुजारी के हाथों ही प्रज्ज्वलित की गयीं, क्योंकि इस बार किसी श्रद्धालु को स्वयं दीप प्रज्ज्वलित करने की अनुमति नहीं थी।