Report ring desk
नैनीताल। आज कल चल रहे फैंटेसी गेम एप एमपीएल में पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल मोहन सिंह रावत ने पांच लाख रुपये जीते हैं।
हेड कांस्टेबल रावत ने एमपीएल में एक टीम बनाई जो आईपीएल में बुधवार को खेले गए दिल्ली और राजस्थान मैच के आधार पर थी। जिसमें उन्होंने जे आर्चर को कप्तान बनाया और शिखर धवन को उप कप्तान बनाया था। जिससे उन्हें बेहतर प्वाइंट मिले और वे पांच लाख के विजेता बने व एक करोड़ की धनराशि जीतने में मात्र 8 अंक से रह गये।


Leave a Comment