Uttarakhand DIPR
udi

अण्डरब्रिज की जद में आने वाले परिवारों को पालिका भूमि उपलब्ध करायेगी

खबर शेयर करें

By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha

अब यह तय हो गया है कि रेलवे अण्डरब्रिज के कारण विस्थापित होने वाले वार्ड क्रमांक तीन स्थित ओड़िया पड़ा एवं अम्बाजी मन्दिर पड़ा के कोई चालीस परिवारों को पुनर्वास हेतु नगरपालिका द्वारा वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराया जायेगा।

udi1

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुये पालिका प्रशासक सिध्दार्थ पटनायक ने बतलाया कि विस्थापित परिवारों को वार्ड क्रमांक आठ स्थित बोरिंगपदर में यादव पड़ा के समीप उपलब्ध सरकारी ज़मीन मुहैया करायी जायेगी, जहाँ भू-समतलीकरण की प्रक्रिया शुरू भी कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार प्रत्येक परिवार को प्लॉटिंग कर 323 वर्गफ़ुट भूमि उपलब्ध करायी जायेगी एवं सम्भव है कि बाद में उन्हें इन्दिरा आवास योजना के तहत भी शामिल कर लिया जाये।

udi2

ज्ञातव्य है कि केसिंगा में अण्डरब्रिज निर्माण हेतु रेलवे द्वारा निविदा ज़ारी कर निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है एवं अण्डरब्रिज की जद में आने वाले ओड़िया पड़ा एवं अम्बाजी मन्दिर पड़ा के कुल अड़तीस परिवारों को दस अक्तूबर तक स्थान खाली करने का नोटिस भी ज़ारी कर दिया गया है। रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अण्डरब्रिज निर्माण हेतु उपयुक्त स्थान का चयन भी कर लिया गया है, जो कि स्थानीय रेलवे फ़ाटक से डेढ़ सौ मीटर दूर टिटिलागढ़ की ओर होगा।

gadhi 2
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top