Report ring desk
देहरादून। देहरादून के अंबीवाला निवासी शहीद हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर आज देहरादून पहुंचेगा। बताया जाता है कि विमान से पार्थिव शरीर श्रीनगर से दिल्ली पहुंचाया जाएगा। फिर वहां से देहरादून लाया जाएगा।
बता दें कि अंबीवाला निवासी हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी सेना के 11 गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। आठ फरवरी 2020 को वह बारामूला के गुलमर्ग क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान बर्फ में फिसलकर लापता हो गए थे। उनका पता नहीं चला तो सेना ने उन्हें शहीद घोषित कर दिया।
![आठ महीने से लापता जवान का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा घर 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
आठ माह बाद 15 अगस्त को जम्मू पुलिस ने उनका शव बरामद हुआ था। उसके बाद उनका पार्थिव शरीर सेना के श्रीनगर स्थित बेस अस्पताल में रखा गया। परिजनों के अनुसार सेना ने बुधवार को पार्थिव शरीर दून लाने की बात कही है।
![आठ महीने से लापता जवान का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा घर 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![आठ महीने से लापता जवान का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा घर 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)