नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। मंगलवार सुबह दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला और राजधानी के कई इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब और गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। इस दौरान आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 463 दर्ज किया गया। वहीं निजामुद्दीन इलाके में एक्यूआई 470 रिकॉर्ड किया गया। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली में कहा गया है कि दिल्ली की हवा में अगले तीन दिनों तक सुधार की उम्मीद नहीं है।
मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआस के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर दर्ज किया गया। इस दौरान श्रीनिवासपुरी में एक्यूआई 438 तो मुंडका 422 दर्ज किया गया। जबकि नोएडा सेक्टर.1 में एक्यूआई 403 रिकॉर्ड किया गया। ओखला में 396 तो सिरिफोर्ट में वायु गुणवत्ता सूचकांक 392 दर्ज किया गया। गुरुग्राम के सेक्टर 51 में एक्यूआई 386 और आया नगर में 382 रिकॉर्ड किया गया। आरके पुरम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 376 तो गाजियाबाद के वसुंधरा में एक्यूआई 374 दर्ज किया गया।
इस बीच वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली में कहा गया है कि दिल्ली की हवा में अगले तीन दिनों तक सुधार की उम्मीद नहीं है। एक्यूईडब्ल्यूएस का कहना है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में बना रह सकता है। आईएमडी ने 27 दिसम्बरतक उत्तरी राज्यों में घने से बहुत घना कोहरा का पूर्वानुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 16 से 18 डिग्री सेल्सियस और 8 से 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।







Leave a Comment