देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के ऐतिहासिक ड्रिल स्क्ïवायर में शनिवार को 157वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया जहां देश-विदेश से आए ऑफिसर कैडेट्स ने सैन्य जीवन की पहली बड़ी परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी की। पासिंग आउट परेड में 525 अफसर शामिल हुए।
पासिंग आउट परेड के माध्यम से भारतीय सेना को 491 युवा सैन्य अधिकारी मिले, जो अब देश की सीमाओं की र क्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं 14 मित्र देशों की सेनाओं को 34 प्रशिॢक्षत कैडेट्स मिले, जो भारत और मित्र राष्ट्रों के बीच सैन्य सहयोग को और मजबूत करेंगे। इस अवसर पर अधिकारी कैडेट्स को भारतीय सेना में कमीशन प्रदान किया गया। समारोह में गौरव, परंपरा और सैन्य अनुशासन की झलक देखने को मिली। थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने परेड की समीक्षा की और सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले कैडेट्स को बधाई दी।
थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने परेड की समीक्षा की और सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले कैडेट्स को बधाई दी। उन्होंने नवनियुक्त अधिकारियों से भारतीय सेना की परंपराओं का पालन करते हुए निष्ठा और समर्पण के साथ राष्ट्र सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सेना में कमीशन मिलना जिम्मेदारी भरे जीवन की शुरुआत है। समारोह में अभिभावक, परिजन, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।







Leave a Comment