अल्मोड़ा। क्ïवारब में बंद पड़ा अल्मोडा़-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग हल्के वाहनों के लिए आज से खोल दिया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोडा़ ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है।
जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अल्मोडा़-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग क्वारब अब हल्के वाहनों के यातायात के लिए खोल दिया गया है। लेकिन बड़े और भारी वाहनों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। मालूम हो कि अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय मार्ग क्ïवारब में भूस्खल की वजह से पूर्णत: सभी वाहनों के लिए बंद कर हो गया था। इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ को जाने वाले यात्रियों को बाया रानीखेत होते हुए सफर करना पड़ रहा है, जिससे उनका ज्यादा समय तो लग ही रहा है साथ ही किराया भी ज्यादा देना पड़ रहा है।
अब राहत की बात यह है कि हल्के वाहनों के लिए यह मार्ग खोल दिया गया है जबकि भारी वाहन अब भी प्रतिबंधित रहेंगे। अल्मोड़ा- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग क्वारब के पास काफी समय से खराब पड़ा है, इस मार्ग से गुजरना यात्रियों के लिए किसी खतरे से कम नहीं है, यहां पर बार बार सडक़ खराब हो जाती है, जिससे आए दिन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


Leave a Comment