देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत छह जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 27 अगस्त तक तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।
मौसम के पूर्वानुमान के चलते जिलाधिकारियों द्वारा देहरादून, उत्तरकाशी और चमोली जिलों में 1 से 12 एवं आंगनबाड़ी केंद्रो में अवकाश घोषित किया है।


Leave a Comment