देहरादून। राज्य के जर्जर स्कूलों का सर्वे कर खंडहर बन चुके स्कूलों के भवनों को ध्वस्त किया जाएगा। इसके लिए कमेटी गठित की जाएगी। जिसमें स्कूल प्रबंधन समिति, स्वयंसेवी संगठन और निर्माण एजेंसी को भी शामिल किया जाएगा।
शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती ने इस संबंध में हुई बैठक में इसके निर्देश दिए हैं। वर्चुअल माध्यम से ली विभागीय अधिकारियों की बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कहा, स्कूल के सर्वे के लिए गठित कमेटी स्कूल भवन, दीवार, वृक्षों का आंकलन करेगी। जिससे छात्र-छात्राओं को किसी तरह का खतरा हो सकता है। सर्वे टीम स्कूल में आधारभूत सुविधाओं को भी देखेगी।
बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि खंडहर भवनों को जल्द से जल्द ध्वस्त किया जाए। यदि इन स्कूल भवनों को ध्वस्त करने में किसी तरह की परेशानी है या फिर बजट की कमी है तो इसके लिए प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय को भेजा जाए।


Leave a Comment