पिथौरागढ़। उत्तराखंड में पोलिंग बूथ के लिए जा रहे मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। गुरुवार 24 जुलाई को पहले चरण का मतदान होना है, दूरस्थ इलाकों के मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां 24 जुलाई को ही रवाना की गयी।
विकासखंड मुनस्यारी में सड़क से चार किलोमीटर दूर बने बूथ तक पहुंचने के लिए खड़ी चढ़ाई पर जा रहे मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जबकि अन्य बूथ पर जा रहे पीठासीन अधिकारी का फिसलने से पैर टूट गया। उन्हें हायर सेंटर रेफर करना पड़ा है।
मुनस्यारी विकासखंड के पोलिंग बूथ के लिए मंगलवार सुबह 60 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। इनमें से एक टीम गोल्फा के लिए रवाना हुई थी।
सड़क का सफर तय कर टीम चार किलोमीटर दूर पोलिंग बूथ तक पहुंचने के लिए खड़ी चढ़ाई चढ़ रही थी। इस बीच टीम में शामिल मनीष पंत के सीने में तेज दर्द उठा और वह बेहोश हो गए। कुछ ही देर में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद उनके शव को रेस्क्यू करने टीम भेजी गई और उनकी जगह अन्य कर्मी को रवाना किया गया।
44 वर्षीय मनीष पंत सीएमओ कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात थे। पंत का परिवार वर्तमान में पिथौरागढ़ में रहता है, वह मूल रूप से बेरीनाग निवासी थे।


Leave a Comment