हल्दूचौड़ । दुर्गापालपुर ‘परमा’ शनिवार, 12 जुलाई 2025 को भारतीय वीर सैनिक स्कूल में अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता बसंत पांडे जी द्वारा की गई।सभा में नए सत्र की संपूर्ण रूपरेखा, विद्यालय की सभी नई गतिविधियां एवं नियम व उपनियमों की जानकारी दी गई। विद्यालय में होने वाले सभी कार्यकलापों व ऑनलाइन दी जाने वाली सुविधा के बारे में विस्तार से बताया गया।
यह भी पढ़ें:हरेला पर्व पर 5 लाख पौधे लगाकर बनेगा रिकार्ड, शासन ने की तैयारी
सभा में पीटीए का गठन किया गया। पीटीए अध्यक्ष के लिए श्रीमती ममता आर्या का और उपाध्यक्ष पद के लिए श्रीमती कविता चंदोला का नाम प्रस्तावित किया। सर्वसहमति से श्रीमती ममता आर्या को अध्यक्ष और श्रीमती कविता चंदोला को उपाध्यक्ष, श्रीमती गीता नैनवाल को सचिव और सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं तथा अन्य सभी अभिभावकों को सदस्य चुना गया। इस प्रकार नई कार्यकारिणी का गठन हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक बसंत पांडे, प्रधानाचार्या गीता नैनवाल, समस्त अध्यापक/ अध्यापिकाएं व अभिभावक उपस्थित रहे। सभा का संचालन तनुजा बोरा किया गया। सभा में रेखा आर्या, मंजू मिश्रा, निशिका आर्या, कामिनी पांडे आदि उपस्थित थे।


Leave a Comment