हलद्वानी। हल्द्वानी में गौलापार के लोगों को एक महीने तक बिजली के संकट से जूझना पड़ेगा। यूपीसीएल की ओर से रानीबाग से गौलापार के बीच करीब 10 किमी की लाइन एएएसी केबल में परिवर्तित की जाएगी। इसके लिए बिजली बाधित होने का शेड्यूल जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें:विधायक को तीन करोड़ में मंत्री बनाने का ऑफर, गृहमंत्री के बेटे के नाम से आई कॉल
रानीबाग के 33/11 केवी उप संस्थान से गौलापार बिजलीघर के बीच जंगल से होकर जाने वाली लाइन में आंधी-बारिश के दौरान फॉल्ट हो जाते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए यूपीसीएल केबल बदल रहा है। विद्युत वितरण खंड शहर के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि यह काम 16 मार्च तक किया जाएगा। रोजाना सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक आपूर्ति प्रभावित रहेगी। ग्रामीणों को परेशानी न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बिजली सप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा। बिजली संकट का सामना 40 हजार लोगों को करना पड़ेगा।


