देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार प्रवासियों को वापस बुलाने के लिए ‘आओ अपने गांव, वापस आओ’ अभियान चलाएगी। सीएम ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इसकी शुरूआत राज्य स्थापना दिवस 9 नवम्बर से दो दिन पहले की जाएगी। धामी ने चम्पावत के तामली तल्लादेश में दशहरा महोत्सव पर यह घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान के जरिए उत्तराखण्ड के प्रवासियों को वापस बुलाने और प्रदेश के विकस में सहयोग देने की अपील की जाएगी। धामी ने कहा कि राज्य सरकार पलायन को रोकने में दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर उनकी सरकार यूसीसी भी लागू करेगी। उत्तराखण्ड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बाहरी अपराधियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम लैंड जिहाद, लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ कठोर निर्णय लेने से पीछे नहीं हटेंगे।