गंगोलीहाट । प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा में एक अगस्त से 15 अक्टूबर तक पर्यटकों का प्रवेश नहीं होगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षक के आदेश पर मंदिर कमेटी ने ढाई महीने के लिए गुफा को बंद करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य और सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नीलम भंडारी ने बताया कि बरसात के समय गुफा के अंदर ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। अंदर चारों ओर काई जमने से फिसलन बढ़ जाती है। पानी अधिक होने से चलने में परेशानी होती है। गुफा के अंदर नमी इतनी अधिक हो गई है कि वहां धूपबत्ती जलाने के लिए माचिस तक नहीं जल रही है। इसे देखते हुए मंदिर कमेटी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से गुफा को बरसात के समय बंद करने की अनुमति मांगी थी। ढाई महीने तक गुफा के बंद रहने से वहां गाइड का काम कर रहे 20 युवा बेरोजगार रहेंगे।