रुद्रपुर। नानकमत्ता के गांव मगरसड़ा में बिजली की चपेट में आकर एक और युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
बुधवार सुबह ग्राम मगरसड़ा निवासी सचिन राणा (34 ) पुत्र नरेश राणा घर से करीब एक किमी की दूरी पर स्थित खेत में मेड़ बांधने के लिए गया था। मेड़ बांधने के बाद करीब आठ बजे घर लौटने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान तेज गरज के साथ सचिन राणा पर बिजली गिर गई और वह झुलस गया। ग्रामीणों ने उसको अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।







Leave a Comment