पहाड़ का पिस्सी लूंण यानी पीसा हुआ नमक अब सोशल मीडिया के साथ ही सोनी टीवी पर भी धूम मचा रहा है। सोनी टीवी के शार्क टैंक इंडिया कार्यक्रम में पहाड़ी नमक की खूब चर्चा हुई। दरअसल नमकवाली के नाम से मशहूर शशि बहुगुणा रतूड़ी शार्क टैंक के इंडिया कार्यक्रम में अपना पहाड़ी उत्पाद सिलबट्टे में पिसा हुआ नमक लेकर पहुंची थी। शार्क टैंक कार्यक्रम के जजों को न केवल इस पहाड़ी नमक का स्वाद पसंद आया बल्कि उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ की।
बता दें कि मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले की रहने वाली शशि बहगुणा रतूड़ी पहाड़ी नमक देश विदेश तक पहुंचा रही हैं। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाली शशि पर्यावरण, नारी सशक्तिकरण आदि मुद्दों पर भी कार्य कर रही हैं। नमकवाली पहचान के बारे में बताते हुए उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि इसकी शुरुआत उन्होंने दो महिलाओं के साथ की थी। उनके द्वारा बनाया जा रहा पहाड़ी नमक लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि कई महिला समूह आज उनके साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने साधारण पिस्सी लूंण के अलावा लहसुन का नमक, भांग का नमक, अदरक वाला नमक भी नमकवाली ब्रांड से बाजार में उतारा है। जिसे वह आनलाइन मार्केटिंग के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों के साथ ही विदेशों तक भी पहुंचा रही हैं। यह नमक 50 ग्राम, 100 ग्राम एवं 200 ग्राम के पैकेटों में उपलब्ध है।


Leave a Comment