Uttarakhand DIPR
WhatsApp Image 2024 03 07 at 20.22.33 jpeg

394 ग्राम विकास अधिकारी पद चयनित अभ्यर्थियों को मिले नियुक्तिपत्र

खबर शेयर करें

देहरादून।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के माध्यम से ग्राम्य विकास विभाग में 394 ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के पद चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र प्रदान किए। 

बृहस्पतिवार को सीएम आवास के मुख्य सेवक सदन में आयोजित नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी जिम्मेदारी और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए गांवों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। साथ ही अपनी जिम्मेदारी को पहले दिन से ही कड़ा अनुशासन बनाकर प्रारंभ करें।

कहा, गांवों के विकास पर ही देश का विकास निर्भर है। गांवों तक बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार की है, पर इसके साथ ही इन गांवों के अंदर का अवस्थापना सुविधाएं मजबूत रखने की जिम्मेदारी ग्राम विकास अधिकारियों के ऊपर है। गांवों में अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति की मदद हो और उन्हें सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले। इस दिशा में भी आपको काम करना है।

gadhi 2
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top