Report ring desk
काशीपुर। साथियों के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार गए 7 वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका। बिना पोस्टमार्टम कराए सोमवार को स्थानीय श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार किया गया।
मोहल्ला काजीबाग निवासी रवि कुमार का बेटा हर्षित कुमार (14 )मोहल्ले के युवाओं के साथ दो फरवरी की शाम को कांवड़ लेने हरिद्वार गया था। बताया जाता है कि तीन फरवरी की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे हर्षित साथियों के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर गंतव्य के लिए रवाना हुआ। तहेरे भाई अंकुर ने बताया वह लोग दोपहर लगभग दो बजे हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित शनिदेव मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि हर्षित एकाएक गश खाकर गिर पड़ा।
108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस से उसे सरकारी अस्पताल हरिद्वार ले जाया गया, जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हर्षित मोहल्ला लाहौरियान स्थित श्री गीता भवन विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र था। इससे पहले भी वह तीन बार कांवड़ ला चुका था। वह अपने पीछे पिता, माता प्रिया, छोटा भाई आरब और बहन वैष्णवी को रोता-बिलखता छोड़ गया।


