इराक की राजधानी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास के निकट रॉकेट से हमला हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल पर विस्फोट की आवाज सुनाई दी। हालांकि हमले में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक 8 दिसंबर को सुबह चार बजे अमेरिकी दूतावास के नजदीक रॉकेट दागे गए। रॉकटों की संख्या 10 से अधिक बतायी जाती है।
इस हमले के बाद हरकत में आये अमेरिकी दूतावास ने रॉकट हमले को रोकने के लिए अपना एयर डिफेंस सिस्टम तैनात कर दिया।