हाल के दिनों में कई कंपनियां चीन छोड़कर भारत, वियतनाम आदि देशों का रुख कर रही हैं। दुनिया की दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल भी इसमें शामिल है। एप्पल ने चीन की मोनोपॉली को तोड़ने के लिए भारत को चुना है। पिछले कुछ समय से मेड इन इंडिया आईफोन भी बाज़ार में आने लगे हैं।
इस बीच अमेरिकी मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अगले दो-तीन सालों में प्रति वर्ष 5 करोड़ आईफोन बनाए जाने की योजना है। रिपोर्ट कहती है कि एप्पल और उसके आपूर्तिकर्ता इस दिशा में काम करने लगे हैं। ताकि वे इस लक्ष्य को पूरा कर सकें। इसके साथ ही लाखों की संख्या में आगे भी फोन आदि तैयार किए जाएंगे।
इस अहम योजना से जुड़े प्रतिनिधियों के हवाले से कहा गया है कि एप्पल और उसके सप्लायर्स आगामी दो-तीन वर्षों में आईफोन के प्रोडक्शन में भारी इजाफा करेंगे। जो कि भारत के लिए भी एक अच्छी खबर है।