Report ring Desk
हल्द्वानी। जंगल में घास काटने गई एक महिला को गुलदार ने मार डाला। जबकि उसके साथ गई दूसरी महिला ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। वहीं गुलदार के हमले की सूचना के बाद महिला को खोजने गए चार युवक भी अंधेरा होने के कारण जंगल में ही फंस गए जिन्हें ग्रामीणों ने देर रात मशाल की मदद से खोजा। महिला को ढूंढनेे गए ग्रामीणों को महिला का क्षत-विक्षत शव जंगल में मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार मलुवाताल ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह गंगोला ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तोक कसाइल की 35 वर्षीय महिला घास लेने गई थी तभी गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया और उसे खींचकर ले गया। उसके साथ गई एक अन्य महिला ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। गुलदार के हमले की सूचना पर गांव के चार युवक महिला को खोजने निकल गए। युवकों ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला का फोटो खींचकर गांव वालों ेपास भेजा लेकिन तभी जंगल में अंधेरा होने और मोबाइल में सिग्ïनल नहीं मिलने के कारण युवकों का सम्पर्क भी टूट गया जिससे उन्हें दिक्ïकत का सामना करना पड़ा। फिर ग्रामीणों ने मसाल जलाकर किसी तरह इन युवकों को ढूंढा। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि वन विभाग की टीम को गांव में पिंजरा लगाने के लिए कहा गया है। वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी।