Report ring desk
देहरादून। महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस कार्यकत्रियों ने गले में सब्जियों की माला डालकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से त्रस्त है। उन्होंने डबल इंजन की सरकार को पूंजीपतियों की सरकार बताया।
देश अध्यक्ष महिला कांग्रेस ज्योति रौतेला ने आरोप लगाया कि डबल इंजन सरकार के सत्ता में आने के बाद महंगाई चरम पर है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जनता के पक्ष में कोई फैसला नहीं लिया जाता तो ये प्रदर्शन और तेज होगा। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ विरोध जारी रहेगा। इस मौके पर निधि नेगी, उर्मिला थापा, पायल बहल, नीरू सिंह, अंशुल त्यागी, चंद्रकला नेगी आदि मौजूद रहे।