नैनीताल। प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने बागेश्वर, टिहरी, देहरादून और पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गर्जन के साथ बिजली कड़कने और बारिश के तीव्र, अति तीव्र दौर की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि नौ जुलाई तक इन जनपदों में मौसम ऐसा ही रहेगा। यहां तेज से भारी बारिश होने की आशंका है।
प्रदेश में 127 अब भी बंद
प्रदेश में भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण 179 सड़कें बाधित हो चुकी हैं जिसमें से 52 को यातायात के लिए खोल दिया गया है, जबकि 127 सड़कें अब भी बंद हैं।
राजभवन को जाने वाले मार्ग में भूस्खलन
नैनीताल जिले में राजभवन और स्कूलों को जाने वाला मोटरमार्ग भूस्खलन के चलते बाधित हो गया है। सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूटने से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। नैनीताल में बीती रात से काफी तेज बारिश हो रही है। बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बीती रात की बारिश से राजभवन मार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मल्लीताल मस्जिद से राजभवन को जोडऩे वाली सड़क डीएसबी कैंपस के समीप भूस्खलन की चपेट में आ गयी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त मार्ग का निरीक्षण किया और वहां सुरक्षा के लिए एक पत्थर की दीवार लगा दी।
अल्मोड़ा के जिलाधिकारी ने दिए सतर्कता के निर्देश
मौसम के मद्देनजर अल्मोड़ा के जिलाधिकारी विनीत तोमर ने जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों तहसीलदार, नामित अधिकारी एवं समस्त जिला स्तरीय’अधिकारियों व कर्मचारी व समस्त अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग लो0नि0वि0 पीएमजीएसवाई, विद्युत वितरण खण्ड , जल संस्थान,् पेयजल निगम, सिंचाइ, राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसी भी अपरिहार्य घटना घटित होने पर आपस में समन्वय स्थापित कर घटना पर त्वरित कार्यवाही करे को कहा है। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ नही रखने के लिए कहा गया है और बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोडऩे को कहा है। उन्होंने अपने क्षेत्र अंतर्गत किसी भी अपरिहार्य घटना घटित होने पर जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र अल्मोड़ा के दूरभाष संख्या 05962-237874/237875 मोबाइल व व्हाट्सअप नम्बर7900433294 पर सूचना देेने के लिए कहा गया है।