अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के आग्रह पर यहां बेराजगारी से जूझ रहे युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कर्नाटक ने बताया कि एनके द्वारा जीके सिक्योरिटी एंड प्लेसमेंट सर्विसेज से आग्रह किया गया था जिसे स्वीकार करते हुए कर्नाटक के कैम्प कार्यालय के निकट टाटा मोटर्स कर्नाटक खोला अल्मोड़ा में एक रोजगार मेला आयोजित किया गया। रोजगार मेले में बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया। रोजग़ार पाने का सुनहरा अवसर मिलने पर युवाओं में काफी उत्साह दिखा।
रोजग़ार मेले मेंं लगभग सवा सौ अधिक युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड, 20 से अधिक युवाओं को सुपरवाइजर और 20 से अधिक युवाओं को तकनीकी कार्यों के लिए रोजगार देने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में ऑपरेशन मैनेजर रजनीश कर्नाटक और स्वराज शर्मा जी का विरोष योगदान रहा।
इस मौके पर कर्नाटक ने कहा कि यह रोजगार छोटा अवश्य है लेकिन बेरोजगारी में एक दिशा देने का कार्य करेगा। यथाशीघ्र भैंसियाछाना विकासखंड के बाडेछीना, धौलछीना, सेराघाट में भी कुछ रोजगार मेले लगाकर जरूरतमंद युवाओं को इस कार्य से जोडऩे का वे प्रयास करेंगे। उन्होंने इस कार्य में सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों एवं बाहर से आए अतिथियों का भी आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार से छोटे-छोटे कार्य करने का प्रयास किया जाता रहेगा।