Report ring Desk
अल्मोड़ा के विकासखंड धौलादेवी के दन्या स्थित एक स्कूल के अध्यापक ने बच्चों के बाल कुतर दिए। अपने बच्चों के इस तरह से बाल कुतरने से अभिभावकों में भारी नाराजगी है। अभिभावकों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के धौलादेवी ब्लॉक के दन्या स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में एक शिक्षक पर रेजर से 14 बच्चों के बाल कतरने का आरोप लगा है। अपने बच्चों के बेतरतीब बाल कटे देखकर अभिभावकों में भारी रोष है। उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि बच्चों के बाल स्कूल के मानकों के अनुसार नहीं थे। बच्चों को प्रबंधन ने स्कूल के मानकों के अनुसार बाल रखने को कहा था। गुरुवार को स्कूल के एक शिक्षक ने रेजर से बच्चों के बाल कतर दिए।