आदिवासी बच्चों के साथ राष्ट्रपति से मिले द अक्षय पात्र फाउंडेशन के चेयरमैन मधुपंडित दासा
Report ring Desk
नई दिल्ली। द अक्षय पात्र फाउंडेशन के चेयरमैन मधुपंडित दासा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सेे राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। मुलाकात में राष्ट्रपति ने अक्षय पात्र के फीडिंग प्रोग्राम की सराहना की, जिसने देश भर में गरीब परिवारों और बच्चों की जिंदगी को सकारात्मक रूप से काफी प्रभावित किया है। अक्षय पात्र को विश्व के सबसे बड़े एनजीओ संचालित स्कूल लंच प्रोग्राम के रूप में मान्यता मिली है। यह फाउंडेशन देशभर में 65 स्थानों में सरकारी स्कूलों के 18.7 लाख विद्यार्थियों को ताजा पका हुआ एवं पौष्टिक मिड-डे मील परोसती है।
इस अवसर पर उत्तरी त्रिपुरा के कंचनपारा के ग्रेट इंडिया टैलेंट स्कूल के आदिवासी विद्यार्थियों के एक बैच को राष्ट्रपति भवन का भ्रमण करने का अवसर मिला। इन बच्चों को अक्षय पात्र फाउंडेशन से भोजन मिलता है और ये छात्र त्रिपुरा के सुदूर वनों एवं पहाडिय़ों में रहने वाले रियांग आदिवासी समुदाय से संबंधित हैं। ये छात्र अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा खासतौर से इन आदिवासी बच्चों के लिए शुरू किये गये निशुल्क स्कूल में पढ़ते हैं। राष्ट्रपति ने आदिवासी बच्चों के इस समूह से बातचीत की और उन्हें अपने दिलचस्पी के क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इन प्रतिभाशाली बच्चों ने पारंपरिक गीत गाकर और पारंपरिक आदिवासी नृत्य पेश करके अपनी संस्कृति और विरासत की झलक पेश की और राष्ट्रपति को विशेष रूप से निर्मित किए गए हस्तशिल्प उपहार दिए।
इस अवसर पर मधुपंडित दासा ने आभार जताते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि भारत की माननीय राष्ट्रपति ने अक्षय पात्र के बारे में सुनने और आदिवासी विद्यार्थियों से भी मिलने के लिए अपने व्यस्त शेड्यूल में से समय निकाला। महामहिम राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू अपनी विनम्र पृष्ठभूमि से देश के सर्वोच्च पद तक पहुंची हैं। वह देश के बच्चों और युवाओं के लिए वास्तव में एक प्रेरणा हैं। हम राष्ट्रपति जी को उनके द्वारा की गई सराहना के लिए धन्यवाद देते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारी भावी पहलों में भी उनका मार्गदर्शन मिलेगा।