Report ring desk
नैनीताल । राज्य आंदोलनकारी औ व उत्तराखंड क्रांति दल के नेता हरीश पाठक का निधन हो गया। वह 55 वर्ष के थे। पाठक उक्रांद के दो बार केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे । पाठक ने पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के विपक्ष में कपकोट विधानसभा से चुनाव भी लड़ा था।
उक्रांद के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष डॉ नारायण सिंह जंतवाल के अनुसार पाठक दल के केंद्रीय महामंत्री, मुख्य प्रवक्ता भी रहे। पाठक जब से दल से जुड़े, तभी से दल के एजेंडे को बढ़ाने में जुटे रहे। वह कुछ समय से बीमार थे परन्तु उनके जज्बे में कोई कमी नहीं थी, अच्छे लोगों को दल से जोड़ने की उनकी मुहिम जारी


