Report ring desk
नई दिल्ली। भोपाल में लिव.इन रिलेशन में रह रही पत्नी और उसके प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना के दौरान महिला की गोद में बेटी भी थी। वह मां की गोद से छिटकर सड़क पर जा गिरी और यह देख रोती चिल्लाती रही। हत्या के बाद भाग रहे आरोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस क हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार कैलाश नगर के सेमरा इलाके में सोमवार रात एक शख्स ने पत्नी और उसके प्रेमी को चाकू से गोद मौत के घाट उतार दिया। मृतक महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
मृतक महिला विदिशा जिले की रहने वाली थी। वह अपनी 5 की बच्ची के साथ भोपाल आ गई थी और अपने पार्टनर के संग सेमरा इलाके में रह रही थी। जब पति को इसकी भनक लगी तो वह भोपाल पहुंचकर दोनों की रेकी करने लगा। तीन दिन तक रेकी करने के बाद सोमवार रात मौका मिलते ही उसने दोनों की हत्या कर दी।