Report ring desk
अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रावणी मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम प्रदेश का पांचवां धाम है। भारत माला मानस खंड मंदिर माला मिशन के तहत मास्टर प्लान तैयार कर जागेश्वर धाम का विकास और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस योजना के तहत कुमाऊं के सभी प्राचीन मदिरों को शामिल किया गया है।
जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले के उद्घाटन अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हैं। पीएम के नेतृत्व में पिछले पांच वर्ष में राज्य में 1. 25 लाख करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत हुईं हैं।
सीएम ने जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद विधानसभा क्षेत्र की 12.35 करोड़ लागत की छह विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें 11.58 करोड़ की पांच योजनाओं का शिलान्यास और 77.31 लाख की एक योजना का लोकार्पण शामिल है। जिले के प्रभारी और चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने भी प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।