Report ring desk
रुद्रप्रयाग । रुद्रप्रयाग में पहाड़ी से गिरे पत्थर से महिला तीर्थ यात्री की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गए। मलबा आने से केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया।
रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड व सोनप्रयाग के बीच पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एक महिला तीर्थ यात्री की मौत हो गई। इस हादसे में तीन घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मलबा आने से रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे नोलापाडी में और बदरीनाथ हाइवे सिरोबगड़ में अवरूद्ध है।
उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने नैनीताल, देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चमोली में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। बता दें कि इस बार सामान्य समय से नौ दिन विलंब से मानसून उत्तराखंड पहुंचा है।
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिन भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चमोली में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।