Report ring Desk
अल्मोड़ा, जागेश्वर। उत्तराखंड राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बुधवार को जागेश्वर धाम के दर्शन किए। राज्यपाल ने जागेश्वर मंदिर में श्री ज्योतिर्लिंग जागेश्वर महादेव के दर्शन कर विश्व शांति की कामना की। राज्यपाल ने ज्योतिर्लिंग जागेश्वर व महामृत्युंजय मंदिर में जलाभिषेक किया व मंदिर समूह की परिक्रमा की। जागेश्वर धाम के दर्शन के बाद राज्यपाल ने चितई मंदिर में भी दर्शन किए।
इस बीच राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि जागेश्वर मंदिर समूह आध्यात्म के साथ धार्मिक स्थल है, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यहां हर संभव व्यवस्थाएं की जाएं, यह मंदिर अल्मोड़ा क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने जागेश्वर धाम क्षेत्र मे बढ़ते पर्यटकों की सुविधाओं के लिए होम स्टे को बढ़ावा देने की बात भी कही।
इस दौरान डीएम बंदना सिंह, एसएसपी प्रदीप राय, उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान, प्रधान पुरोहित पं हेमन्त भट्ट, मंदिर प्रबंधन समिति की प्रबंधक ज्योत्सना पंत व समाजसेवी हरीश भट्ट ने उनका स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पूजा करवाने में पंडित हेमन्त भट्ट प्रधान पुरोहित, पंडित लक्ष्मी दत्त भट्ट, पंडित शंखर भट्ट, आचार्य गिरीश भट्ट, आचार्य निर्मल, पंडित भगवान भट्ट, पंडित कमल भट्ट सहित मंदिर समूह के पुरोहित मौजूद थे।


