Report ring Desk
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण से हालात खराब होते जा रहे हैं। बढ़ते प्रदूषण से दिल्ली-एनसीआर में लॉकडाउन लगने के आसार बनने लगे हैं। हालांकि दिल्ली में पहले से ही कई प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं, लेकिन अब एनसीआर में भी पाबंदियां लगाने का प्रयास हो रहा है।
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को यूपी, पंजाब और हरियाणा में बैठक कर वर्क फ्रॉम होम लागू करने का प्रस्ताव रखा है। इसके साथ ही कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी को पूरी तरह से रोकने और इंडस्ट्री को बंद करने की मांग की है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के अनुसार पंजाब, हरियाणा और यूपी के साथ हुई बैठक में हमने वर्क फ्रॉम होम लागू करने का प्रस्ताव रखा है। इसके साथ ही एनसीआर में कंस्ट्रक्शन के काम पर रोक लगाने और इंडस्ट्रीज को बंद करने की बात रखी है।
यह बैठक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण से निपटने को लेकर केंद्र और एयर मॉनिटरिंग कमीशन को राज्यों के साथ बैठक करने का आदेश दिया था। अदालत ने वर्क फ्राम होम लागू करने का सुझाव दिया। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के अनुसार इस बैठक में बाकी राज्यों के सुझाव भी सामने आए हैं। अब कमीशन की ओर से आदेश का इंतजार किया जा रहा है।







Leave a Comment