Report Ring News
Kesinga, Odisha
आम तौर पर नाबालिग लड़कियों या महिलाओं के साथ छेड़खानी या उत्पीड़न के मामले सामने आते हैं। लेकिन केसिंगा पुलिस ने एक ऐसी 23 वर्षीय शादीशुदा महिला को गिरफ़्तार किया है, जिस पर एक नाबालिग लड़के को शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाने का आरोप है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ़्तार महिला विगत एक वर्ष से सत्रह वर्षीय नाबालिग लड़के को अपने कब्ज़े में रख उसका शारीरिक शोषण कर रही थी। लेकिन गत् 1 नवम्बर को लड़के के अभिभावकों ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज़ करायी। इसके बाद पुलिस हरक़त में आयी और महिला के नाबालिग के साथ यहां से फ़रार होने से पूर्व 5 नवम्बर को आधी रात रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित होटल पारिजात से दोनों को गिरफ़्तार कर लिया।
नाबालिग लड़के द्वारा वापस अपने माता-पिता के पास जाने से इनकार किये जाने के कारण पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को सौंप दिया।
By-Suresh Agrawal