ब्रेकिंग न्यूज़
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-सेराघाट मोटर मार्ग में तेज गति से आ रहे ट्रक की सामने से आ रहे बाइक सवार से भिड़ंत हो गई जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। यह दुर्घटना शाम के समय की जमराड़ी बैंड के पास बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम के वक्त सेराघाट से अल्मोड़ा की ओर आ रहे ट्रक संख्या यूके04 सीबी 8714 की जमराड़ी बैंड के पास सामने से आ रहे बाइक संख्या यूके 01-9924 नंबर से भिड़ंत हो गयी।

हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक ग्राम पभ्या निवासी हेम चंद्र पाण्डे बताया जा रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौका देखकर भाग गया। लेकिन लोगों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया है। राजस्व विभाग की टीम समय पर मौके पर नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश है।
यह वही ट्रक है, जिसने उक्त बाइक सवार को बुरी तरह से कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है।

