Report ring Desk
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना के केसों में बढ़ोत्तरी देखने लगी है। शुक्रवार को देश में कोविड के 26 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए। फिर से बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हमें आने वाले त्योहारों के सीजन में और सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अगले 6 से 8 सप्ताह अगर हम सावधानी बरतते हैं तो कोरोना के केसों में गिरावट आ सकती है।
डॉ. गुलेरिया ने कहा कि अगर आगामी 6 से 8 सप्ताह हम सतर्क रहे और सावधानी बरतने में कामयाब रहे तो कोरोना के केसों में कमी देखने को मिल सकती है। त्योहारी सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।

कोरोना काल में भी लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। अक्टूबर माह में त्योहारों का दौर भी शुरू हो चुका है, इसलिए त्योहारी सीजन में बाजारों में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ बढ़ेगी। ऐसे में इस वक्त सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे में एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि त्योहारी सीजन में हमें सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।

