Report ring desk
हरिद्वार। सोना चमकाने के बहाने चूड़ियां लेकर भागे दो ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठगी का यह मामला बुधवार को कृष्णा नगर कालोनी में सामने आया था।
जानकारी के अनुसार दो लड़के कृष्णा नगर कालोनी पहुंचे और सोने का जेवर चमकाने का दावा करने लगे। मीनू कपूर ने उन्हें अपनी सोने की चूड़ियां चमकाने के लिए दे दी। कुछ देर बाद उन्होंने ठीक वैसी ही नकली चूड़ियां मीनू को लौटा दी और असली चूड़ियां लेकर चले गए। मीनू ने अंदर जाकर अपने परिवार को चूड़ियां दिखाई तो पता चला कि वह नकली हैं।
सूचना पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर ठगों की तलाश शुरू कर दी थी। बीती रात एसएचओ कनखल कमल कुमार लुंठी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने आरोपित रोहित और राजा निवासी कठीहार बिहार को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे महिला की चूड़ियां भी बरामद कर ली गई हैं।


Leave a Comment