Report ring desk
नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का बुधवार को निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे। दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी गई कि अभिनेता का अंतिम संस्कार शाम पांच बजे सांताक्रूज मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में किया जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राहुल गांधी समेत तमाम राजनीतिक शख्सियतों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
दिलीप कुमार का इलाज कर रहे डॉ जलील पारकर ने कहा ’98 वर्ष की उम्र में सभी किसी न किसी बीमारी से जूझ रहे होते हैं। हमने अपना बेस्ट दिया और सबसे बेहतर इलाज देने की कोशिश की। लेकिन सुबह साढ़े सात बजे उन्होंने हमें अलविदा कह दिया। हम चाहते थे कि वो 100 साल पूरे कर लेते।’

