Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीका लगवाने के लिए पंजीकरण जरूरी नहीं है। बिना पंजीकरण के भी टीकाकरण केंद्र में जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने टीके लगाने के लिए 145 मोबाइल टीमें भी तैनात की हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी की समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में कनेक्टिविटी की समस्या के चलते स्मार्ट फोन से टीकाकरण के लिए पंजीकरण में लोगों को परेशानी हो रही थी। साथ ही लोगों कई लोगों को पंजीकरण संबंधी जानकारी भी नहीं है। अब दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बिना पंजीकरण के भी सीधे नजदीकी केंद्र में जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।
उनका पंजीकरण केंद्र में ही आधार और मोबाइल नंबर से किया जाएगा। सरकार ने प्रदेश में टीकाकरण के लिए 145 मोबाइल वैक्सीनेशन टीमें तैनात की हैं। सरकार ने 290 मोबाइल वैक्सीनेशन टीमें बनाने का लक्ष्य रखा है।