Report ring desk
लालकुआं। कोरोना से कई परिवार उजड़ चुके हैं और कई को इसने गहरे जख्म दिये हैं। कोरोना की एक दुखद खबर लालकुआं की है। यहां माता- पिता की मौत के बाद अब बेटे की भी मौत हो गयी। तीन मौतों से परिवार में कोहराम मचा है।
जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ माह पहले लालकुआं के वार्ड नंबर चार निवासी व्यवसायी मथुरा दत्त भट्ट की पत्नी की कोरोना से मौत हो गई थी। इसके एक सप्ताह बाद कोरोना संक्रमित मथुरा दत्त भट्ट ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

इसके बाद उनके बड़े पुत्र महेश भट्ट भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनका हल्द्वानी के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार सुबह महेश भट्ट की भी मौत हो गई। तीन लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है ।

