Report ring desk
हल्द्वानी। राज्य का पहला व्यावसायिक मॉडल महाविद्यालय पौड़ी गढ़वाल के पैठाणी में बनकर तैयार हो गया है। व्यावसायिक महाविद्यालय में नए सत्र से कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में नए सत्र से वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। यह बात उच्च शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. धन सिंह रावत ने कही।
डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को दून विश्वविद्यालय स्थित रूसा कार्यालय में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलपति और उच्च शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों संग बैठक कर रहे थे।
बैठक में विश्वविद्यालयों में 4जी कनेक्टिविटी, डीजी लॉकर की स्थापना, ई-ग्रंथालय की वर्तमान स्थिति, रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती, परीक्षाओं का आयोजन, राजकीय महाविद्यालयों में रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के संचालन, महाविद्यालयों के उच्चीकरण व वहां कंप्यूटर लैब की स्थापना, नमामि गंगे कार्यक्रम की स्थिति समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।