Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 81 मरीजों की मौत हो गयी। जबकि 2146 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 323483 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक] बृहस्पतिवार को देहरादून जिले में 330, नैनीताल में 261, पिथौरागढ़ में 252, हरिद्वार में 219, ऊधमसिंह नगर में 205, पौड़ी में 181, अल्मोड़ा में 178, चमोली में 153, उत्तरकाशी में 103, रुद्रप्रयाग में 98, बागेश्वर में 74, टिहरी में 51, चंपावत जिले में 41 संक्रमित मिले हैं।







Leave a Comment