Report ring desk
हल्द्वानी । मुख्य शहर व शहर के आसपास के इलाकों में एक माह तक रोजना क्षेत्रवार तीन से सात घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। ऊर्जा निगम बिजली कटौती कर लाइनाें से टकराने वाली टहनियों काे काटने का काम कराएगा। विभाग ने इसका रोस्टर जारी कर दिया है। टहनियां कटने से बरसात और हवा चलने पर लोकल फाल्ट की समस्या हल हो जाएगी।
विद्युत वितरण खंड शहर डिविजन के अधिशासी अभियंता देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि विद्युत लाइनों में जगह जगह पेड़ों की टहनियां टकरा रही हैं। बारिश व हवा चलने से इन टहनियों की वजह से लाइनों में लोकल फाल्ट आ जाता है। शनिवार से टहनियों को काटने का काम कराया जाएगा। विद्युत कटौती के लिए क्षेत्रवार रोस्टर बना दिया गया है।
22 मई कालीचौड़ व नलकूप
23 मई नई बस्ती, शनिबाजार
24 मई कालीचौड़ व नलकूप
25 मई नवीन मंडी फीडर
26 मई उत्तर उजाला
27 मई गौलापार नलकूप
28 मई धान मिल
29 मई गौलापार नलकूप
30 मई 13 बीघा
31 मई दानीबंगर व नलकूप
एक जून मुख्य शहर
दो जून दानीबंगर व नलकूप
तीन जून एमइएस क्षेत्र
चार जून दानीबंगर व नलकूप
पांच जून मुखानी क्षेत्र
छह जून काठगोदाम क्षेत्र
सात जून गायत्री नगर क्षेत्र
आठ जून काठगोदाम क्षेत्र
नौ जून गायत्री नगर क्षेत्र
10 जून तिकोनिया क्षेत्र
11 जून नवाबी रोड क्षेत्र
12 जून तिकोनिया क्षेत्र
13 जून सेंट पाल क्षेत्र
14 जून नवाबी रोड क्षेत्र
15 जून तिकोनिया व राजपुरा
16 जून नवाबी रोड क्षेत्र
17 जून राजपुरा क्षेत्र
18 जून सेंट पाल क्षेत्र
19 जून राजपुरा क्षेत्र


Leave a Comment